इन्फोसिस करेगी कंपनी गाइडविजन का 260 करोड़ रुपए में अधिग्रहण, सर्विसनाउ क्षमता होगी मजबूत

Monday, Sep 14, 2020 - 12:47 PM (IST)

नई दिल्ली: सूचना प्रौद्योगिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस ने चेक गणराज्य की कंपनी गाइडविजन का तीन करोड़ यूरो (260.4 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण करने की घोषणा की है। इन्फोसिस ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि यह अधिग्रहण उसकी अनुषंगी की अनुषंगी इन्फी कंसल्टिंग कंपनी लि. द्वारा किया जाएगा।

इन्फोसिस ने बयान में कहा, ‘गाइडविजन की प्रशिक्षण अकादमी तथा चेक गणराज्य, हंगरी, पोलैंड में निकटवर्ती क्षमताओं तथा जर्मनी और फिनलैंड में उपस्थिति से उसकी यूरोप के अपने ग्राहकों के लिए ‘सर्विसनाउ’ क्षमता मजबूत हो सकेगी।’

सर्विसनाउ एक उपक्रम सॉफ्टवेयर कंपनी होती है जो क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म का विकास करती है जिससे कंपनियों को डिजिटल कामकाज के प्रबंधन में मदद मिलती है। कंपनी ने कहा कि यह अधिग्रहण चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है।

 

 

rajesh kumar

Advertising