इंफोसिस का तीसरी तिमाही मुनाफा 30% घटा

Friday, Jan 11, 2019 - 06:18 PM (IST)

नई दिल्लीः दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ करीब 30 प्रतिशत घटकर 3,610 करोड़ रुपए रह गया। एक साल पहले इसी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2017) में उसे 5,129 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। मुनाफे में भारी गिरावट के बावजूद कंपनी ने 8,260 करोड़ रुपए तक की शेयर पुनर्खरीद योजना की घोषणा की है।

इंफोसिस ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दिसंबर 2018 में समाप्त तिमाही में हालांकि, उसकी आय 20.3 प्रतिशत बढ़कर 21,400 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। एक साल पहले इसी अवधि में उसकी आय 17,794 करोड़ रुपए पर थी। कंपनी ने बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने खुली बाजार पेशकश के माध्यम से 8,260 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयरों की पुनर्खरीद को मंजूरी दी है। यह खरीद प्रति शेयर 800 रुपए से कम के भाव पर होगी। इसके अलावा इंफोसिस ने प्रति शेयर चार रुपये का विशेष लाभांश देने की भी घोषणा की है। इससे उसे 2,107 करोड़ रुपए का भुगतान करना पड़ेगा।

इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा कि स्थिर मुद्रा विनिमय दर पर कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिये राजस्व वृद्धि के अनुमान को संशोधित कर 8.5-9 प्रतिशत कर दिया है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने डिजिटल कारोबार में 33.1 प्रतिशत की वृद्धि और 1.57 अरब डॉलर के बड़े सौदे के बदौलत इस तिमाही में मजबूत वृद्धि दर्ज की है। यह 2019 में बेहतरी के संकेत देती है।

jyoti choudhary

Advertising