इन्फोसिस ने कहा- व्हिसलब्लोअर के आरोपों के समर्थन में अभी तक कोई सबूत नहीं मिला

Monday, Nov 04, 2019 - 01:38 PM (IST)

बेंगलुरुः आईटी कंपनी इन्फोसिस ने सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को बताया कि व्हिसलब्लोअर के आरोपों के समर्थन में अभी तक कोई सबूत नहीं मिले हैं। जांच पूरी होने पर प्रमुख तथ्यों के बारे में बताया जाएगा। शेयर बाजार के नियमों के मुताबिक समय-समय पर जानकारियां देते रहेंगे। अकाउंटिंग में गड़बड़ी के आरोपों पर एनएसई ने इन्फोसिस से जवाब मांगा था। इन्फोसिस के जवाब के बाद कंपनी के शेयर में 6% उछाल देखा गया।

इन्फोसिस ने 21 अक्टूबर को बताया था कि सीईओ सलिल पारेख और सीएफओ निलंजन रॉय पर अज्ञात कर्मचारियों ने अकाउंटिंग में अनैतिक तरीका अपनाने के आरोप लगाए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। आरोपों के मुताबिक पारेख और रॉय ने कंपनी का रेवेन्यू और मुनाफा बढ़ाने के लिए गलत तरीके अपनाए।

इन्फोसिस के सीईओ और सीएफओ पर लगे आरोपों की अमेरिकी शेयर बाजार का रेग्युलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन भी जांच कर रहा है। कंपनी न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में भी लिस्टेड है। भारतीय शेयर बाजार नियामक सेबी भी जांच शुरू कर चुका है।

jyoti choudhary

Advertising