Infosys का Q1 प्रॉफिट 2.11% घटकर 3612 करोड़ रहा

Friday, Jul 13, 2018 - 06:47 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड का प्रॉफिट 2.11 फीसदी घटकर 3612 करोड़ रुपए रहा। वित्तीय वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में इंफोसिस का प्रॉफिट 3,690 करोड़ रुपए रहा था। इंफोसिस ने 1 पर 1 बोनस शेयर देने की घोषणा की है। 

वित्तीय वर्ष 2019 की पहली तिमाही में इंफोसिस की आय 5.8 फीसदी बढ़कर 19,128 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। मार्च 2018, को समाप्त चौथी तिमाही में इंफोसिस की आय 18,083 करोड़ रुपए रही थी।

इंफोसिस का वित्त वर्ष 2019 में कॉन्सटेंट करेंसी ग्रोथ 6-8 फीसदी पर बरकरार रहा। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 0.9 फीसदी बढ़कर 283.1 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई है। जबकि मार्च 2018 को समाप्त चौथी तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 280.5 करोड़ डॉलर रही थी। 

तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में इंफोसिस का एबडिटा मार्जिन  24.7 फीसदी से घटकर 22.3 फीसदी रहा है। रुपए में यह 4,472 करोड़ रुपए से घटकर 4,267 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने एबडिटा मार्जिन 22-24 फीसदी पर रहने के अनुमान को भी बरकरार रखा है।

jyoti choudhary

Advertising