इंफोसिस का मुनाफा 17 प्रतिशत बढ़ा

Wednesday, Jan 13, 2021 - 05:17 PM (IST)

बेंगलुरुः सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 16.8 प्रतिशत बढ़कर 5,215 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में तिमाही परिणामों को मंजूरी दी गई। गत 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी का समग्र राजस्व 12.3 फीसदी बढ़कर 25,927 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2019-20 की समान तिमाही में कंपनी का राजस्व 23,092 करोड़ रुपए रहा था। इस दौरान शुद्ध मुनाफा भी 4,466 करोड़ रुपए से 16.8 फीसदी बढ़कर 5,215 करोड़ रुपए हो गया। 

इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने एक बार फिर बेहतरीन परिणाम दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि क्लाइंट का जरूरतों पर हम जिस प्रकार ध्यान दिया जा रहा है, भविष्य में भी इसी प्रकार मजबूती जारी रहेगी। कंपनी ने इस तिमाही कोई अंतरिम लाभांश नहीं दिया है। इससे पहले दूसरी तमाही में उसने 12 रुपए प्रति शेयर लाभांश दिया था। 

jyoti choudhary

Advertising