Infosys ने जुलाई तक टाला एंप्लॉयीज का इन्‍क्रीमेंट

punjabkesari.in Friday, May 12, 2017 - 09:46 AM (IST)

नई दिल्लीः इंफोसिस ने सैलरी में बढ़ौतरी का कदम कम से कम जुलाई तक के लिए टाल दिया है और सीनियर एंप्लॉयीज के मामले में हो सकता है कि इससे भी ज्यादा देर हो। यह बात इंफोसिस ने कही है। इंफोसिस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर यू.बी. प्रवीण राव ने कर्मचारियों को भेजी गई ईमेल में कहा कि जॉब लेवल 5 और इससे नीचे की रैंक के एंप्लॉयीज के लिए कंपनसेशन रिव्यू जुलाई से लागू होगा। इस लेवल के एंप्लॉयीज आमतौर पर आठ साल से कम अनुभव वाले होते हैं।

जॉब कट की कोई योजना नहीं
राव ने कहा कि दूसरे कर्मचारियों के लिए रिव्यू बाद की तिमाहियों में शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जॉब कट की कोई योजना नहीं है। राव ने कहा, 'मैं छंटनी को लेकर चल रही अटकलें खत्म करना चाहता हूं। जैसा कि पहले भी रहा है, हमारे सामने मुख्यत: परफॉर्मेंस के आधार पर एग्जिट के मामले आते हैं।'

कॉस्ट घटाने के लिए कदम उठा रही है कंपनी
वेरिएबल पेआउट के बारे में राव ने कहा कि इंफोसिस ज्यादा भुगतान देने पर काम करेगी और कोशिश करेगी कि जूनियर लेवल्स पर ज्यादा उतार-चढ़ाव न आए। उन्होंने कहा कि कंपनी ने कॉस्ट घटाने के कदम उठाए हैं। इंफोसिस ने इस घटनाक्रम पर कमेंट के लिए भेजी गई ईमेल का जवाब नहीं दिया। कंपनी में सैलरी में बढ़ौतरी आमतौर पर अप्रैल से लागू होती रही है। इंफोसिस के एक एंप्लॉयी ने कहा, 'सैलरी हाइक में देर कर दी गई है। कंपनी कैंपस में पार्किंग और फैसिलिटीज की फीस भी बढ़ा रही है। तो अगर हाइक मिल भी गई तो इसका ज्यादा हिस्सा तो कंपनी को हमें वापस लौटाना ही पड़ेगा।' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News