इंफोसिस ने 2021-22 में बीते 11 साल की सबसे तेज ग्रोथ की, मिलेगा भारी डिविडेंड

Sunday, Jun 26, 2022 - 11:00 AM (IST)

नई दिल्लीः सूचना प्रौद्योगिकी सेवा क्षेत्र की कंपनी इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2021-22 में 31 रुपए प्रति शेयर के कुल लाभांश के साथ 24,100 करोड़ रुपए से अधिक का पूंजीगत रिटर्न दिया है। इसके साथ 11,000 करोड़ रुपए की शेयर पुनखर्रीद भी की गई है। कंपनी के सह-संस्थापक एवं चेयरमैन नंदन नीलेकणी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कंपनी की 41वीं सालाना आम बैठक में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 असाधारण वृद्धि का साल रहा है जिसमें कंपनी को 19.7 फीसदी की दर से वृद्धि हासिल हुई। यह बीते 11 साल में कंपनी को मिली सबसे तेज वृद्धि है। उन्होंने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 16 रुपए प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। इसके अलावा 15 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश भी है जिसे मिलाकर वित्त वर्ष 2021-22 में कुल लाभांश 31 रुपए प्रति शेयर हो गया है।

नीलेकणी ने कहा, ‘‘इसके साथ कंपनी ने 2021-22 में लगभग 13,000 करोड़ रुपए का कुल लाभांश देने की घोषणा की है। इसके अलावा 11,000 करोड़ रुपए की शेयर पुनखर्रीद सितंबर में पूरी हो गई। कुल पूंजीगत रिटर्न 24,100 करोड़ रुपए से अधिक का है।'' उन्होंने कहा कि निदेशक मंडल ने सलील पारेख की इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक के तौर पर पुनर्नियुक्ति की सिफारिश की है। पारेख का दूसरा कार्यकाल पांच वर्ष का होगा और एक जुलाई 2022 से 31 मार्च 2027 तक रहेगा।

 

jyoti choudhary

Advertising