इंफोसिस ने घोषित किया चौथी तिमाही का नतीजा, मुनाफा 28% घटा

Friday, Apr 13, 2018 - 05:19 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 28 फीसदी घटकर 3,690 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 5,129 करोड़ रुपए रहा था। इंफोसिस ने 20.5 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है।

वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में इंफोसिस की आय 1.6 फीसदी बढ़कर 18,083 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस की आय 17,794 करोड़ रुपए रही थी।

वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 1.8 फीसदी बढ़कर 280.5 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 275.5 करोड़ डॉलर रही थी।
 

jyoti choudhary

Advertising