इन्फोसिस करेगी फ्लूइडो का अधिग्रहण

Saturday, Sep 15, 2018 - 01:54 PM (IST)

मुंबईः भारत की दूसरी बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस अगली तिमाही में बिक्री सलाह एवं क्लॉउड कारोबार में सक्रिय कंपनी फ्लूइडो का अधिग्रहण करने जा रही है। इन्फोसिस ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि फ्लूइडो के अधिग्रहण को लेकर उसका समझौता हुआ है। इन्फोसिस के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में यह अधिग्रहण सौदा संपन्न होने की संभावना है। इस अधिग्रहण पर इन्फोसिस को 6.5 करोड़ यूरो की कुल लागत आने का अनुमान है। इसमें प्रबंधन को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि और बोनस भी शामिल होंगे।

फ्लूइडो के अधिग्रहण से इन्फोसिस बिक्री कारोबार उद्यम और क्लॉउड सेवा आधारित पोर्टफोलियो में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा लेगी। इसके अलावा इन्फोसिस के लिए अपने ग्राहकों को क्लॉउड-फस्र्ट ट्रांसफॉर्मेशन मुहैया करा पाना भी आसान हो जाएगा। वर्ष 2010 में स्थापित फ्लूइडो यूरोप की अग्रणी स्वतंत्र बिक्री परामर्श कंपनी होने के साथ ही नॉर्डिक देशों में प्रमुख बिक्री प्रशिक्षण सहयोगी के तौर पर उभरी है। इन्फोसिस के पाले में फ्लूइडो के आने से भारतीय आईटी कंपनी की बिक्री-आधारित विशेषज्ञ गतिविधियों में तेजी आएगी। इसके कार्यालय फिनलैंड, डेनमार्क, स्वीडन, नॉर्वे और स्लोवाकिया में मौजूद हैं।

jyoti choudhary

Advertising