चेतावनी! कच्चे तेल के दाम बढ़े तो बढ़ेगी महंगाई
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 05:20 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में 10% की बढ़ोतरी होती है, तो भारत में महंगाई दर में औसतन 0.20% की तेजी आ सकती है। यह दावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के विशेषज्ञों द्वारा जारी एक नई स्टडी में किया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव भारतीय अर्थव्यवस्था को कमजोर कर सकता है।
यह अध्ययन सुजाता कुंडू, सौमाश्री तिवारी और इंद्रनील भट्टाचार्य द्वारा तैयार किया गया है, हालांकि आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि यह स्टडी उसके आधिकारिक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं करती।
आर्थिक वृद्धि पर खतरा
स्टडी में कहा गया है कि मौजूदा वैश्विक आर्थिक माहौल—जहां व्यापारिक संघर्ष, सप्लाई चेन में रुकावटें और भू-राजनीतिक तनाव लगातार बढ़ रहे हैं—के बीच तेल की कीमतों में तेजी भारत की विकास दर पर नकारात्मक असर डाल सकती है।
नीतिगत उपायों की जरूरत
विशेषज्ञों ने कच्चे तेल पर आयात निर्भरता कम करने के लिए गैर-जीवाश्म ईंधनों को बढ़ावा देने की सिफारिश की है ताकि मुद्रास्फीति को नियंत्रित रखा जा सके।
जून में रिकॉर्ड निचले स्तर पर महंगाई
खाद्य वस्तुओं की कीमतों में नरमी के चलते जून 2025 में खुदरा महंगाई दर घटकर 2.1% पर पहुंच गई थी, जो 6 साल में सबसे निचला स्तर है। यह लगातार पांचवां महीना रहा जब CPI आधारित महंगाई दर, RBI के 4% लक्ष्य से नीचे रही।