खाने-पीने की चीजों ने बढ़ाई रिटेल महंगाई

Friday, Aug 12, 2016 - 06:09 PM (IST)

नई दिल्लीः महंगाई ने मोदी सरकार को फिर झटका दिया है। खाने-पीने की चीजें महंगी होने से रिटेल महंगाई दर जुलाई में 5.77 फीसदी से बढ़कर 6.07 फीसदी पर पहुंच गई है। यह पिछले 23 महीनों के टॉप पर है। जून में रिटले महंगाई दर 5.77 फीसदी थी। खाने-पीने की महंगाई दर 7.79 फीसदी से बढ़कर 8.35 फीसदी पर पहुंच गई है।

 

जुलाई में खाने-पीने की चीजें महंगी हुई हैं। जुलाई में खाने पीने की चीजों में रिटेल महंगाई दर बढ़कर 8.35 फीसदी पहुंच गई है। जून में फूड इनफ्लेशन 7.79 फीसदी रहा था और मई में यह 7.47 फीसदी था। जुलाई में दाल उत्पादों में रिटेल महंगाई दर 27.53 फीसदी दर्ज हुई है। जबकि जून में दाल के उत्पादों का इनफ्लेशन रेट जून 26.5 फीसदी रहा था।

 

मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, लुजाई में सब्जियों की कीमतों पर ज्यादा कंट्रोल नहीं दिखा। जुलाई में सब्जियों में रिटेल महंगाई दर 14.06 फीसदी रही है। जबकि जून में सब्जियां 14.47 फीसदी तक महंगी हुईं थीं। मई में सब्जियों की महंगाई दर 10.77 फीसदी देखी गई थी।

Advertising