मुद्रास्फीति के 4% से नीचे रहने की संभावना: SBI अध्ययन

Wednesday, Oct 31, 2018 - 11:15 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक के एक अध्ययन में कहा गया है कि प्याज की कीमतों में इजाफे की आशंका के बावजूद आने वाले महीनों में मुद्रास्फीति के चार प्रतिशत से नीचे रहने की ही संभावना है। बैंक के ‘इकोरैप’ शीर्षक अध्ययन में कहा गया है कि पिछले महीने में प्याज की थोक कीमतों में 9 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इससे आने वाले महीनों में खाद्य मुद्रास्फीति बढऩे की आशंका व्यक्त की जा रही थी।

अध्ययन में कहा गया है कि प्याज की कीमतों में 50 प्रतिशत की वृद्धि और साथ ही आलू एवं टमाटर के मूल्य बढऩे के बावजूद भी मुद्रास्फीति 4 प्रतिशत से नीचे ही रहेगी। उसमें दावा किया गया है कि अगर अक्टूबर में मुद्रास्फीति 3.5 प्रतिशत से नीचे रहती है तो नवंबर में महंगाई दर तीन प्रतिशत से नीचे आ सकती है। अध्ययन में कहा गया है, ‘‘फिलहाल, हम अक्टूबर माह के लिए खुदरा मुद्रास्फीति के 3.5 प्रतिशत से कुछ ऊपर रहने की उम्मीद कर रहे हैं।’’
 

jyoti choudhary

Advertising