आम लोगों को फिर सताने लगा महंगाई का डर

Wednesday, Aug 10, 2016 - 03:20 PM (IST)

मुंबईः आम लोगों में महंगाई का डर 31 मार्च को समाप्त तिमाही में एक साल के निचले स्तर तक उतर जाने के बाद एक बार फिर उन्हें सताने लगा है। रिजर्व बैंक (आर.बी.आ.ई) के ‘महंगाई को लेकर परिवारों की अपेक्षा’ पर कराए गए सर्वेक्षण में अगले 3 महीने के लिए लोगों की महंगाई की अपेक्षा 8.1 प्रतिशत से काफी तेजी से बढ़कर 9.2 प्रतिशत पर पहुंच गई है। आने वाले एक साल के लिए उनका महंगाई अनुमान 9.4 प्रतिशत से बढ़कर 9.6 प्रतिशत हो गया है। 

 

खुदरा महंगाई के जारी होने वाले सरकारी आंकड़ों में लोगों द्वारा उपभोग की जाने वाली सभी वस्तुएं एवं सेवाएं शामिल नहीं हैं। इसलिए इस सर्वेक्षण का महत्त्व बढ़ जाता है। इसमें आम परिवारों से पूछा जाता है कि उनके घरेलू खर्च में अगले 3 महीने में तथा अगले एक साल में कितनी बढ़ौतरी की संभावना है। अगले 3 महीने में वस्तुओं एवं सेवाओं के दाम बढ़ेंगे ऐसा मानने वालों की संख्या 31 मार्च को समाप्त तिमाही में 79.7 प्रतिशत थी जो 30 जून को समाप्त तिमाही में बढ़कर 85.2 प्रतिशत पर पहुंच गई। इसमें दाम मौजूदा दर से ज्यादा तेजी बढ़ेंगे ऐसा मानने वालों की संख्या 31.4 से बढ़कर 37.7 प्रतिशत तथा मौजूदा दर से ही बढ़ेंगे ऐसा मानने वालों की 26.4 से बढ़कर 28.7 प्रतिशत हो गई।

 

वहीं, कीमतों में धीमी बढ़ौतरी की बात कहनों वालों का प्रतिशत 21.9 से घटकर 18.8 फीसदी रह गया। दाम स्थिर रहने की अपेक्षा करने वालों का प्रतिशत 16.6 से घटकर 11.4 प्रतिशत पर तथा इनमें गिरावट की उम्मीद रखने वालों का 3.7 से कम होकर 3.4 प्रतिशत पर आ गया। खाद्य पदार्थों की महंगाई को लेकर लोगों में सबसे ज्यादा चिंता है। 86.5 ने कहा कि आने वाले 3 महीने में खाद्य महंगाई बढ़ेगी। गैर-खाद्य उत्पादों की महंगाई बढऩे की आशंका 72.7 प्रतिशत, आवासों की महंगाई बढऩे की 77.3 प्रतिशत, टिकाऊ उपभोक्त उत्पादों के दाम बढऩे की 66.6 प्रतिशत तथा सेवाओं के दाम बढऩे की आशंका 78.4 प्रतिशत लोगों ने जताई है।  

 

अगले एक साल में महंगाई बढऩे की आशंका 90.4 प्रतिशत लोगों ने जताई है। इनमें 44.8 प्रतिशत ने कहा कि महंगाई मौजूदा दर की तुलना में और तेजी से बढ़ेगी। 27.6 फीसदी ने वर्तमान दर से ही महंगाई बढऩे तथा 18 प्रतिशत ने महंगाई की रफ्तार कम रहने की संभावना व्यक्त की है। वहीं, 6.3 प्रतिशत का मानना है कि अगले एक साल कीमतें नहीं बढ़ेंगी जबकि 3.4 प्रतिशत ने दाम कम होने की उम्मीद जताई है। खाद्य पदार्थ महंगे होने की आशंका 90.1 प्रतिशत, गैर-खाद्य उत्पादों के महंगे होने की 82.5 प्रतिशत, टिकाऊ घरेलू उत्पादों के महंगा होने की 79.9 प्रतिशत, आवासीय महंगाई बढऩे की 86.6 प्रतिशत तथा सेवाओं के महँगा होने की आशंका 88.8 प्रतिशत ने जताई है। 

Advertising