दाल-चीनी के खुदरा दाम तय करेगा केंद्र

Wednesday, Oct 12, 2016 - 01:25 PM (IST)

नई दिल्लीः महंगाई पर अंकुश लगाने के इरादे से केंद्र सरकार ने माप पद्धति नियमों (मेट्रोलॉजी रूल्स) में बदलाव किया है। इससे असाधारण परिस्थितियों में वह दाल और चीनी जैसे आवश्यक जिंसों का खुदरा दाम तय कर सकेगी। मौजूदा व्यवस्था में खुदरा कीमतें बाजार द्वारा निर्धारित की जाती हैं।

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमने पहले ही वैध माप पद्वति (पैकेटबंद जिंस) नियमों, 2011 में संशोधनों को अधिसूचित कर दिया है। इसमें आवश्यक जिंस का खुदरा मूल्य तय करने का प्रावधान शामिल किया गया है।’
उन्होंने कहा कि यह नियम उन आवश्यक जिंसों पर लागू होगा, जिन्हें खुला तथा पैकेटबंद दोनों में खुदरा बाजारों में बेचा जाता है। यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार आवश्यक जिंसों का खुदरा दाम दैनिक आधार पर तय करेगी, अधिकारी ने कहा कि ऐसा नहीं है। यह सिर्फ असामान्य परिस्थितियों में होगा, जब खुदरा कीमतों में असामान्य बढ़ौतरी दिखाई देगी। इस प्रावधान से सरकार को उपभोक्ताओं के हितों में अग्रसारी कदम उठाने में मदद मिलेगी।
 

Advertising