यूरो मुद्रा वाले 19 देशों में मुद्रास्फीति रिकॉर्ड 5.8 फीसदी पर पहुंची

Wednesday, Mar 02, 2022 - 06:20 PM (IST)

लंदनः यूरोप में फरवरी महीने में मुद्रास्फीति बढ़कर रिकार्ड 5.8 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह लगातार चौथा महीना है जब मुद्रास्फीति रिकॉर्ड स्तर पर रही। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से वैश्विक अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है। यूरोपीय संघ की सांख्यिकी एजेंसी यूरोस्टेट ने बुधवार को बताया कि यूरो मुद्रा के चलन वाले 19 देशों में उपभोक्ता मूल्य में फरवरी में सालाना आधार पर 5.8 फीसदी की वृद्धि हुई है।

इससे उपभोक्ता तो परेशान हैं ही, यूरोप के केंद्रीय बैंक पर भी दबाव बढ़ रहा है। वर्ष 1997 के बाद मुद्रास्फीति का यह उच्च स्तर है। इससे पहले, पिछले महीने यह 5.1 फीसदी के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की तरह यूरोप में भी ऊर्जा की बढ़ती कीमतों के कारण मुद्रास्फीति बढ़ रही है तथा इस समस्या को यूक्रेन पर रूस के हमले ने और भी जटिल बना दिया है।

jyoti choudhary

Advertising