बीफ बैन पर उद्योगपति का विवादित बयान, ''जरूरत से ज्यादा गायों का आप क्या करेंगे?''

Thursday, May 12, 2016 - 12:05 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में बीफ बैन और शराबबंदी पर उद्योगपति आदि गोदरेज ने कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच रहा है। एक अंग्रेजी न्यूज पेपर को इंटरव्यू देते हुए आदि ने कहा कि बीते 2 साल में केंद्र सरकार की नीतियां अच्छी रही हैं लेकिन बीफ बैन आदि से कुछेक राज्यों में विकास पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि जरूरत से ज्यादा गायों का आप क्या करेंगे? इससे कारोबार का भी नुकसान हो रहा है। आदि ने कहा कि कई किसानों के लिए यह कमाई का जरिया था इसलिए इन पर बैन नकारात्मक है।

गोदरेज का दावा है कि ''वैदिक समय में भारतीय लोग बीफ खाते थे। हमारे धर्म में बीफ के खिलाफ कुछ नहीं है। कई सालों तक अकाल के कारण यह शुरू किया गया। बुजुर्ग कहते थे कि गायों को मत मारो, उन्हें बच्चों के दूध के लिए बचाओ। यह बातें धार्मिक विश्वास में तब्दील हो गईं। यह सब बकवास है।'' वहीं मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर आदि ने कहा कि भारत बढ़ती हुई अर्थव्यस्था बना रहेगा। हमें कमोडिटी की कीमतों में कमी से फायदा हुआ है। आदि ने कहा शराबबंदी और बीफ पर बैन लगाने से सिर्फ देश की अर्थव्‍यवस्‍था ही बिगड़ेगी।

Advertising