IndusInd Bank के मुनाफे पर कैंची, शुद्ध लाभ 68 प्रतिशत घटा

Wednesday, Jul 29, 2020 - 03:18 PM (IST)

नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 30 जून, 2020 को समाप्त तिमाही में करीब 68 प्रतिशत घटकर 460.64 करोड़ रुपये रहा। फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान बढ़ने से बैंक का लाभ घटा है। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में बैंक को 1,432.50 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

इंडसइंड बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में एकल आधार पर आय बढ़कर 8,680.92 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 8,624.62 करोड़ रुपये थी। बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) यानी फंसा कर्ज कुल कर्ज के अनुपात में 30 जून, 2020 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 2.53 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2.15 प्रतिशत था। निरपेक्ष रूप से सकल एनपीए आलोच्य तिमाही में 5,098.95 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में 4,199.66 करोड़ रुपये था।

हालांकि बैंक का शुद्ध एनपीए चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घटकर शुद्ध कर्ज के अनुपात में 0.86 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.23 प्रतिशत था। हिंदुजा समूह द्वारा प्रवर्तित बैंक का फंसे कर्ज और अन्य आकस्मिक व्यय के लिये प्रावधान 30 जून, 2020 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 2,258.88 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 430.62 करोड़ रुपये था।

एकीकृत आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 64.4 प्रतिशत घटकर 510.39 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में यह 1,432.54 करोड़ रुपये था। बैंक की एकीकृत आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 8,682.17 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 8,624.62 करोड़ रुपये थी।



 

rajesh kumar

Advertising