IndusInd Bank के मुनाफे में 21.2% की बढ़ौतरी

Wednesday, Apr 19, 2017 - 02:43 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में इंडसइंड बैंक का मुनाफा 21.2 फीसदी बढ़कर 751.6 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में इंडसइंड बैंक का मुनाफा 620 करोड़ रुपए रहा था।

ब्याज आय में 31.5% की बढ़त
वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में इंडसइंड बैंक की ब्याज आय 31.5 फीसदी बढ़कर 1667 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में इंडसइंड बैंक की ब्याज आय 1268 करोड़ रुपए रही थी।

ग्रॉस एन.पी.ए. में मामूली गिरावट
तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में इंडसइंड बैंक का ग्रॉस एन.पी.ए. 0.94 फीसदी से मामूली घटकर 0.93 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में इंडसइंड बैंक का नेट एन.पी.ए. बिना बदलाव के 0.39 फीसदी रहा है।

नेट एन.पी.ए. में बढ़त
तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में रुपए में इंडसइंड बैंक का ग्रॉस एन.पी.ए. 971.6 करोड़ रुपए के मुकाबले 1055 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में रुपए में इंडसइंड बैंक का नेट एन.पी.ए. 400.7 करोड़ रुपए के मुकाबले 439 करोड़ रुपए रहा है।

बैंक की प्रोविजनिंग बढ़ी
तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में इंडसइंड बैंक की प्रोविजनिंग 217 करोड़ रुपए से बढ़कर 430.1 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग 213.6 करोड़ रुपए रही थी।

Advertising