वित्त वर्ष में इनडायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 26% बढ़ा

Saturday, Dec 10, 2016 - 04:41 PM (IST)

नई दिल्लीः मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के पहले 8 महीने अप्रैल से नवंबर के दौरान इनडायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 26.2% की बढ़ौतरी हुई है। वहीं इस दौरान डायरेक्ट टैक्स में 15.12% की ग्रोथ रही। इनडायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 5.52 लाख करोड़ रुपए और डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 4.12 करोड़ रुपए रहा है।

कॉरपोरेट और पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन में बढ़ौतरी
सी.बी.डी.टी. के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर तक कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के बजट अनुमान का 48.67 फीसदी रहा है। इस दौरान कॉरपोरेट इनकम टैक्स कलेक्शन में 11.22 फीसदी और सिक्युरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स सहित पर्सनल इनकम टैक्स में 22.41 फीसदी की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। हालांकि, इस दौरान कुल 1.05 लाख करोड़ रुपए रिफंड किए जाने के बाद इन दोनों में 8.75 फीसदी और 23.89 फीसदी की बढ़ौतरी हुई है।

एक्साइज में 43.5% की तेजी
सी.बी.ई.सी. द्वारा जारी आंकडों के अनुसार, नवंबर तक इनडायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बजट अनुमान का 71.1 फीसदी रहा है। एक्साइज के मध्य में 2.43 लाख करोड़ रुपए का राजस्व कलेक्ट हुआ, जबकि पिछले फाइनेंशियल ईयर के समान अवधि में यह 1.69 लाख करोड़ रुपए रहा था। इस तरह से इसमें 43.5 फीसदी की बढ़ौतरी हुई है।

कस्टम ड्यूटी 5.6% बढ़ा
अप्रैल-नवंबर के दौरान सर्विस टैक्स कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपए रहा है, जो पिछले फाइेंशियल ईयर की समान अवधि की तुलना में 25.7 फीसदी अधिक है। कस्टम ड्यूटी के मध्य में इस दौरान 1.48 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिला, जो साल 2015-16 की समान अवधि की तुलना में 5.6 फीसदी अधिक है।

Advertising