केरल और पश्चिम एशिया के देशों के बीच इंडिगो 97 उड़ानें परिचालित करेगा
punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 11:02 PM (IST)

नई दिल्लीः इंडिगो ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पश्चिम एशिया में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए वह वहां से केरल के लिए 97 उड़ानें परिचालित करेगा।
एयरलाइन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है,‘‘एहतियाती उपायों का पालन करते हुए उड़ानें केरल और ‘सउदी अरब, दोहा, कुवैत तथा मस्कट' के बीच परिचालित होंगी।'' इंडिगो के सीईओ रंजय दत्ता ने कहा, ‘‘अपने देश के नागरिकों को वापस लाने के लिये चार देशों से उड़ानें परचालित करने की मंजूरी मिलने को लेकर हम आभारी है...। ''