इंडिगो जुलाई से 20 नई उड़ानों का करेगी परिचालन

Monday, May 28, 2018 - 10:43 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत की किफायती विमानन कंपनी इंडिगो ने जुलाई से 20 नई उड़ानों के परिचालन का सोमवार को ऐलान किया। कंपनी कोलकाता से चंडीगढ़ और इंदौर के लिए पहली सीधी उड़ान का परिचालन करेगी।

विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि चंडीगढ़ से श्रीनगर और इंदौर से नागपुर के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू की जाएगी। इसके अलावा कंपनी बेंगलुरु, वाराणसी, चंडीगढ़, रांची, कोचीन और तिरुचिरापल्ली जैसे शहरों के बीच उड़ानों का संचालन करेगी। इंडिगो के विमान बेड़े में 153 एयरबस ए 320 और छह एटीआर विमान हैं। वह 52 शहरों के बीच प्रतिदिन 1000 उड़ानों का परिचालन करता है।           
 

Pardeep

Advertising