सरकार के साथ मिलकर एयर इंडिया नहीं चलाएगी इंडिगो

Friday, Jul 07, 2017 - 10:36 AM (IST)

नई दिल्ली: सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के अंतर्राष्ट्रीय परिचालन के अधिग्रहण में रुचि दिखा चुकी किफायती एयरलाइन इंडिगो ने आज स्पष्ट किया कि वह सरकार के साथ मिलकर संयुक्त उपक्रम या सांझी मलकीयत में ‘महाराजा’ का परिचालन नहीं कर सकती।इंडिगो के सह-संस्थापकों राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल ने कहा कि इंडिगो मुख्य रूप से सरकारी विमान सेवा कंपनी के अंतर्राष्ट्रीय परिचालन में रुचि रखती है और चाहेगी कि सरकार इसे पूरी तरह अलग कर दे। हालांकि उन्होंने कहा कि यदि सरकार कहती है कि वह अंतर्राष्ट्रीय के साथ एयर इंडिया के ‘पूरे परिचालन’ को एक साथ बेचना चाहती है तो इस पर भी किफायती विमान सेवा कंपनी गंभीरतापूर्वक विचार करेगी। भाटिया ने कहा कि हम एयर इंडिया के पूर्ण अधिग्रहण के बारे में नहीं सोच रहे। यह काफी दुष्कर काम है। हम सिर्फ एयरलाइन परिचालन में रुचि रखते हैं। हमने सरकार को दिए गए अभिरुचि पत्र में भी यह स्पष्ट कर दिया है। पहले दिन से ही हम उसके अंतर्राष्ट्रीय परिचालन के बारे में बात कर रहे हैं।

Advertising