इंडिगो ने कोच्चि-माले के बीच शुरू की विमान सेवा

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 05:13 PM (IST)

नई दिल्ली: इंडिगो ने कोच्चि-माले मार्ग पर बृहस्पतिवार से उड़ान सेवा शुरू कर दी। भारत और मालदीव के बीच विशेष द्विपक्षीय उड़ान व्यवस्था के बीच यह उड़ान शुरू की गई है।

PunjabKesari
विशेष द्विपक्षीय उड़ान समझौते (एयर बबल पैक्ट) के तहत दोनों देशों की विमानन कंपनियां तय मानकों और प्रतिबंधों के साथ विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन कर सकती हैं। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘इंडिगो ने आज से एयर बबल के तहत भारत और मालदीव के बीच उड़ान शुरू कर दी है। यह सप्ताह में दो दिन बृहस्पतिवार और रविवार को चलेगी।’

PunjabKesari
इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक Officer William Bolter ने कहा, ‘मालदीव के पर्यटन के लिए भारत एक प्रमुख बाजार है जबकि मालदीव से बड़ी संख्या में लोग भारत में स्वास्थ्य पर्यटन के लिए आते हैं।’ जुलाई के बाद भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, कतर और मालदीव जैसे अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय विशेष उड़ान समझौते किए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News