43 गुना बढ़ा इंडिगो का मुनाफा, जून तिमाही में हुआ 1203 करोड़ रु का मुनाफा

Friday, Jul 19, 2019 - 06:06 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की दिग्गज लो कॉस्ट एयरलाइन कंपनी इंडिगो को वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 43 गुना ज्यादा मुनाफा हुआ है। कंपनी की आय में भी 44 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। कंपनी ने शुक्रवार को जारी अपने वित्तीय नतीजों में कहा है कि उसका मुनाफा टैक्स काटने के बाद 1203.10 करोड़ रुपए रहा जो कि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में केवल 27.80 करोड़ रुपए था।

वहीं कमाई में भी 44.7 फीसदी का उछाल देखने को मिला और यह 9420.10 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। यह पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 30.3 फीसदी ज्यादा कैपेसिटी बढ़ाने पर मिला है। कंपनी के सीईओ रंजॉय दत्ता ने कहा कि यह अभी तक कंपनी का सबसे ज्यादा दर्ज किया हुआ मुनाफा है। यात्रियों व कार्गो से होने वाली कमाई में उछाल के कारण ही ऐसा देखने को मिला है। 

कंपनी ने कहा कि उसे यात्रियों को टिकट बेचने से 8,445.10 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ, जो कि 46.4 फीसदी ज्यादा है। सेबी और कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय द्वारा कंपनी के परिचालन को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में इंटरग्लोब एविएशन ने कहा कि वो इनका जवाब तय समय में दे देगी। इससे कंपनी के वित्तीय नतीजों पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ेगा।   
 

jyoti choudhary

Advertising