इंडिगो का दूसरी तिमाही में घाटा बढ़कर 1,583.34 करोड़ रुपए हुआ

Friday, Nov 04, 2022 - 06:26 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोबल एविएशन का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में घाटा बढ़कर 1,583.34 करोड़ रुपये हो गया है। खर्च बढ़ने की वजह से घाटा भी बढ़ा है। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि पिछले वर्ष सितंबर तिमाही में उसे 1,435.66 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। 

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का राजस्व बढ़कर 12,852.29 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 5,798.73 करोड़ रुपए रहा था। वहीं सितंबर तिमाही में कंपनी का खर्च बढ़कर 14,435.57 करोड़ रुपए हो गया है। 

इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा कि सितंबर तिमाही लगातार ऐसी दूसरी तिमाही है जब कोविड से पहले की क्षमता से अधिक का परिचालन उसने किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम पुनरुद्धार के रास्ते पर लगातार बढ़ रहे हैं और घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कई अवसरों के लाभ हमें मिल रहा है।''  

jyoti choudhary

Advertising