इंडिगो की सुरक्षा प्रशिक्षण लाइसेंस पर BCAS से बातचीत

Tuesday, Feb 07, 2017 - 07:17 PM (IST)

नई दिल्लीः खामियों की वजह से विमानन सुरक्षा प्रशिक्षण लाइसेंस को निलंबित किए जाने के बाद बजट विमानन कंपनी इंडिगो ने इन मुद्दों को सुलझाने के लिए बीसीएएस के अधिकारियों से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि बीसीएएस अधिकारियों के साथ बैठक कल यहां हुई। 

बैठक में इंडिगो के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र में खामियों को ठीक करने को सभी कदम उठाएंगे। इन खामियों की वजह से पिछले सप्ताह कंपनी का लाइसेंस निलंबित हुआ। सूत्रों ने कहा कि नागर विमानन सुरक्ष ब्यूरो (बीसीएएस) ने एयरलाइन से कहा कि वह उसकी सुविधा का फिर निरीक्षण करेगा, जिससे बाद निलंबन को समाप्त करने पर कोई फैसला होगा।   

बीसीएएस ने परीक्षा प्रणाली में खामियां पाई हैं क्योंकि पिछले कई महीनों से समान सेट के प्रश्नपत्रों को दोहराया जा रहा है। इसकी वजह से बीसीएएस ने अपने कर्मचारियों के लिए आगे सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलने पर रोक लगा दी है। इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि विमानन सुरक्षा प्रशिक्षण के संबंधित निलंबन आदेश को जल्द वापस ले लिया जाएगा।’’  

Advertising