Indigo दे रही 899 रुपए हवाई सफर का मौका, जानिए बुकिंग की आखिरी तारीख

Friday, Nov 23, 2018 - 01:52 PM (IST)

नई दिल्लीः किफायती एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने यात्रियों के लिए विंटर सेल निकाली है। इसके तहत एक तरफ की घरेलू यात्रा का किराया 899 रुपए से जबकि इंटरनैशनल रूट का किराया 3199 रुपए से शुरू हो रहा है। कंपनी ने बुधवार को ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी। 

इस ऑफर के तहत, ग्राहक 25 नवंबर 2018 तक टिकट बुक करा सकते हैं। बुक किए गए टिकट पर यात्रा की तारीख 6 दिसंबर 2018 से 15 अप्रैल 2019 तक मान्य है। इंडिगो के इस ऑफर में टिकटों की बिक्री 21 नंवबर से शुरू हो चुकी है।

इंडिगो का ऑफर केवल एयरलाइन के नेटवर्क में नॉन-स्टॉप उड़ानों पर मान्य है। इस ऑफर में एयरपोर्ट चार्ज और सरकारी करों पर छूट लागू नहीं होगी। इसके अलावा छूट ग्रुप बुकिंग पर भी मान्य नहीं है। जानकारी के मुताबिक, पिछले हफ्ते इंडिगो ने 2500 रुपए में इलाहाबाद और बेंगलुरु के बीच नॉन-स्टॉप फ्लाइट सेवा शुरू की थी। इस नई कनेक्टिविटी के साथ इलाहाबाद-बेंगलुरु इंडिगो के नेटवर्क में 60वां डेस्टिनेशन बन गया।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अनुसार, घरेलू एयरलाइंस ने कैलेंडर वर्ष 2018 के पहले नौ महीनों में 1,027.93 लाख यात्रियों को यात्रा कराई है जो पिछले साल इस अवधि में 849.94 थी। इंडिगो के चीफ कंर्शऑफसिर विलियम बॉल्टर ने इस सेल के बारे में कहा, 'साल खत्म होने को है। इस वक्त हमारे ज्यादातर कस्टमर छुट्टियां प्लान करते हैं। हम इस फेस्टिव सेल के जरिए अपने ग्राहकों को किफायती यात्रा के लिए ज्यादा चॉइस उपलब्ध करवाना चाहते हैं। हमें भरोसा है कि हमारे पास उपलब्ध सीटें जल्द ही बिक जाएंगी।' 

jyoti choudhary

Advertising