इंडिगो ने लिया फैसला, श्रीनगर से उड़ानों के लिए दूरी के हिसाब से तय किया किराया

Monday, Aug 05, 2019 - 12:57 PM (IST)

नई दिल्लीः विमानन कंपनी इंडिगो ने 10 अगस्त तक श्रीनगर हवाईअड्डे से रवाना होने वाली उड़ानों के लिए दूरी के हिसाब से किराया तय किया है। यह दूरी आधारित किराया ऐसे समय लागू किया गया है जब जम्मू कश्मीर प्रशासन ने आतंकी खतरे का हवाला देते हुए अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को घाटी से निकलने को कहा है।

दरअसल जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों के लिए जारी एडवाइजरी के बाद से ही फ्लाइट टिकट बुकिंग की संख्या बढ़ने लगी थी। ऐसे में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस से किराए को नियमित रखने की हिदायत भी दी थी। 

इतना होगा किराया
इस संदर्भ में विमानन कंपनी ने कहा कि 10 अगस्त तक श्रीनगर हवाईअड्डे से 500 किलोमीटर की यात्रा पर अधिकतम 6,000 रुपए लगेंगे। इंडिगो ने कहा है कि 501-750 किलोमीटर की यात्रा पर प्रति यात्री 7500 रुपए, 751-1000 किलोमीटर तथा 1001 से 1300 किलोमीटर पर क्रमश: 9,000 रुपए और 12,000 रुपए अधिकतम किराया होगा। श्रीनगर हवाईअड्डे से 1300 किलोमीटर से ज्यादा के सफर पर 15,000 रुपए अधिकतम किराया तय किया गया है। 

एयर इंडिया ने भी कम किया था किराया
इससे पहले एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंज्य कुमार का कहना था कि एयर इंडिया ने श्रीनगर जाने और वहां से आने वाली सभी उड़ानों का किराया 9500 रुपए तय करने का फैसला लिया है। वहीं श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट का किराया 6715 रुपए और दिल्ली से श्रीनगर का किराया 6899 रुपए तय किया है।

श्रीनगर एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि वायुसेना के विमान सी-17 ग्लोबमास्टर को सेवा में लगाया गया है। 300 से अधिक यात्रियों को इस विमान से भेजा गया। सभी अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि वे अपने इलाके में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पर्यटक न रहे।

jyoti choudhary

Advertising