चीन के साथ तनाव बढ़ने से भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट, कुछ ही मिनट में डूबे 34 हजार करोड़ रुपए

Tuesday, Jun 16, 2020 - 03:26 PM (IST)

नई दिल्लीः मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई लेकिन भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ने की खबर के बाद प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आ गई है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 600 अंक गिरकर 33,241 के स्तर पर आ गया है। वहीं, एनएसई की 50 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स निफ्टी में ऊपरी स्तर से 200 अंक की गिरावट आई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर तनाव बढ़ता है तो बाजार में तेज बिकवाली देखने को मिल सकती है।

आपको बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स 624.92 अंक ऊपर और निफ्टी 201.1 अंक की बढ़त के साथ खुला। फिर दिन के कारोबार में सेंसेक्स 793.21 अंक तक और निफ्टी 232.45 अंक तक ऊपर जाने में कामयाब रहा है।

डूब गए करोड़ों रुपए
एसकोर्ट सिक्योरिटी के रिसर्च हेड आसिफ इकबाल ने बताया कि भारत और चीन के बीच टेंशन बढ़ने की वजह से शेयर बाजार में गिरावट आई है। जहां सुबह से निवेशकों को तेजी का फायदा मिल रहा था। वहीं, इस खबर के बाद कुछ मिनटों में निवेशकों के 34 हजार करोड़ रुपए स्वाहा हो गए हैं।
 

jyoti choudhary

Advertising