अच्छी और खराब ट्रेनों की लिस्ट जारी करेगा भारतीय रेलवे

Saturday, Dec 09, 2017 - 01:47 PM (IST)

नई दिल्लीः यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए भारतीय रेलवे जल्द अपनी सबसे खराब और सबसे अच्छे प्रदर्शन वाली रेलगाड़ियों और रेलवे क्षेत्रों की लिस्ट जारी करेगा। रेलवे की इस कवायद का मकसद संगठन में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देकर सेवाओं के स्तर में सुधार लाना है। इस अभियान के तहत रेलगाड़ियों के पटरी से उतरने और दूसरी घटनाओं में कम से 50 फीसदी की कमी लाना है।

भारतीय रेल 17 रेलवे क्षेत्रों में बंटा है और इन रेलवे क्षेत्रों को उप-क्षेत्रों में बांटा गया है। भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक मोबाइल ऐप्लिकेशन तैयार करने की योजना बनाई है जिनमें इन रेलगाड़ियों और रेलवे क्षेत्रों की जानकारी होगी। इस सूची को नियमित रूप से अपडेट किया जाएगा। भारतीय रेल के पटरियों की सुरक्षा और उनकी मरम्मत की प्राथमिकताओं पर खास ध्यान देने के चलते उसके कामकाज पर बुरा असर हुआ है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेल अधिकारियों से मरम्मत और रखरखाव का काम जल्द से जल्द निपटाने और रेलगाड़ियों की समय की पाबंदी को कम से कम 95 फीसदी के स्तर पर लाने के लिए कहा है। 

Advertising