इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन का शुद्ध लाभ 2021-22 में 38% बढ़कर 6,100 करोड़ रुपए

Saturday, Sep 24, 2022 - 10:27 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईआरएफसी) लिमिटेड का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 में 37.89 प्रतिशत बढ़कर 6,089.84 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में यह 4,416.13 करोड़ रुपए था। 

आईआरएफसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अमिताभ बनर्जी ने शेयरधारकों की 35वीं सालाना आम बैठक को ‘ऑनलाइन' संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कंपनी का 2021-22 में वित्तीय प्रदर्शन बेहतर रहा। आय और लाभ दोनों अब तक के उच्चतम स्तर पर रहे। शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष में 37.89 प्रतिशत बढ़कर 6,089.84 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले 2020-21 में यह 4,416.13 करोड़ रुपए था।'' 

उन्होंने कहा कि कुल परिचालन आय आलोच्य वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 28.71 प्रतिशत बढ़कर 20,298.27 करोड़ रुपए रही। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 में यह 15,770.22 करोड़ रुपए थी। बनर्जी ने कहा कि कंपनी ने 1,829.59 करोड़ रुपए के कुल लाभांश की घोषणा की है जो 2021-22 में हुए शुद्ध लाभ का 30.04 प्रतिशत है।
 

jyoti choudhary

Advertising