इंडियन ओवरसीज बैंक ने ब्याज दरों में संशोधन किया

Saturday, Dec 10, 2022 - 05:18 PM (IST)

चेन्नईः सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने घरेलू, विदेशी मुद्रा गैर-निवासी (बैंकिंग) सावधि जमाओं पर ब्याज दरों में तत्काल प्रभाव से संशोधन किया है। बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

आईओबी ने एक बयान में कहा कि घरेलू, गैर-निवासी जमाकर्ताओं को 444 दिनों की अवधि वाली जमाओं पर 7.30 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा। इसी तरह तीस साल और उससे अधिक अवधि वाली जमाओं पर 7.25 प्रतिशत तक ब्याज दिया जाएगा। विदेशी मुद्रा जमाकर्ताओं को बैंक के साथ एफसीएनआर (बी) सावधि जमा खाता खोलने पर 4.25 प्रतिशत तक ब्याज दिया जाएगा। 

jyoti choudhary

Advertising