इंडियन ओवरसीज बैंक ने आधार दर घटाकर 9.35% की

Friday, Aug 07, 2020 - 04:47 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने अपनी आधार दर 0.10 प्रतिशत घटाकर 9.35 प्रतिशत कर दी है। 

आईओबी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘बैंक की संपत्ति देनदारी प्रबंधन समिति ने आधार दर 9.45 प्रतिशत से कम कर 9.35 प्रतिशत करने का निर्णय किया है। नई दर 10 अगस्त, 2020 से प्रभाव में आएगी।'' आधार दर न्यूनतम ब्याज दर है, इससे नीचे बैंक ग्राहकों को कर्ज नहीं दे सकता।
 

jyoti choudhary

Advertising