Indian oil: मुनाफा 6.9% घटा, आय 5.8% बढ़ी

Thursday, May 25, 2017 - 04:36 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में आई.ओ.सी. यानि इंडियन ऑयल का स्टैंडअलोन मुनाफा 6.9 फीसदी घटकर 3720 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में आई.ओ.सी. का स्टैंडअलोन मुनाफा 3995 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में आई.ओ.सी. की स्टैंडअलोन आय 5.8 फीसदी बढ़कर 1.22 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में आई.ओ.सी. की स्टैंडअलोन आय 1.15 लाख करोड़ रुपए रही थी।
 

तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में आईओसी का स्टैंडअलोन एबिटडा 7934 करोड़ रुपए से घटकर 4408 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में आईओसी का स्टैंडअलोन एबिटडा मार्जिन 8.5 फीसदी से घटकर 4.4 फीसदी रहा है। वित्त वर्ष 2017 में आई.ओ.सी. का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन 5.06 डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर 7.77 डॉलर प्रति बैरल रहा है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में आईओसी की अन्य आय 808 करोड़ रुपए से बढ़कर 2059 करोड़ रुपए रही है।

Advertising