इंडियन मोटरसाइकिल ने भारत में लांच की सेफ्टी फीचर्स से लैस नई क्रूजर बाइक

Friday, Nov 18, 2016 - 04:06 PM (IST)

जालंधर- अमरीकी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी इंडियन ने भारत में Springfield Cruiser Bike को लांच किया है जिसकी शोरूम कीमत 31,07,770 लाख रुपए रखी गई है। इसे क्लासिक थंडर ब्लैक कलर में उपलब्ध किया जाएगा।

इंजन स्पेसिफिकेशन 
इस बाइक में थंडर स्ट्रोक 1,811 cc इंजन लगा है जो 2600 rpm पर 138.9 Nm का टार्क और 73 BHP की पावर जनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

बाइक फीचर्स
इस बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स के साथ 11.4 cm साइज का एयर अडजस्टेबल रियर सिंगल शॉक दिया गया है। कम्फर्ट फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में रिमोट लॉकिंग हार्ड बैग्स, हाई-रेसोलुशन एंटी-लॉक ब्रेक्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल, एक पावरफुल हेडलाइट और ड्यूल ड्राइविंग लाइट्स दी गई हैं।

सेफ्टी फीचर्स
बाइक में ABS, कास्ट एलुमिनियम फ्रेम, क्रूज कंट्रोल, कीलेस स्टार्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, ओडोमीटर के साथ टैंक माउंटेड इलेक्ट्रॉनिक स्पीडोमीटर, एम्बिएंट एयर टेम्परेचर, गियर पोजीशन डिस्प्ले और रियल टाइम क्लॉक जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

लांच इवेंट
लांच के समय इस बाइक की भारत में स्पलाई करने वाली कंपनी Polaris India के CEO और डायरेक्टर पंकज दुबे ने कहा है कि The Indian Springfield हमारी सबसे बेहतरीन बाइक है। शहरों में उपयोग करने वाली इस बाइक में राइडर को टूरिंग कम्फर्ट, क्लासिक स्टाइल और मोडर्न टेक्नोलॉजी एक साथ देखने को मिलेगी।

Advertising