भारतीय बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 60,000 के पार

Wednesday, Aug 17, 2022 - 10:14 AM (IST)

नई दिल्लीः हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय बाजार हरे निशान पर खुले। इस दौरान सेंसेक्स 80 अंक ऊपर 59,921.05 ट्रेड कर रहा है। जबकि निफ्टी 17850 का स्तर पार कर 17,856.30 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। पांच अप्रैल के बाद पहली बार सेंसेक्स 60,000 के आंकड़े पार करने में सफल रहा है।  बुधवार के कारोबारी सेशन में बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा सेक्टर्स में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला है।

इससे पहले अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला बरकरार रहा। मंगलवार को अमेरिका के शेयर बाजार पिछले चार महीने के उच्चतम स्तर को छू चुके हैं। डाओ जोंस 239 अंक चढ़कर 34,152 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, इस दौरान NASDAQ 25.50 अंक फिसलकर बंद हुआ। एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty हल्की बढ़त के साथ 17870 अंकों के ऊपर कारोबार कर रहा है।

बुधवार को जुलाई के रिटेल बिक्री के आंकड़ों पर बाजार की नजर बनी रहेगी। आज फेड की बैठक के मिनट्स भी जारी किए जाएंगे। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बात करें तो मंगलवार को उन्होंने 1377 करोड़ रुपए की खरीदारी की जबकि घरेलु संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 136 करोड़ रुपए की बिकवाली की। 
 

jyoti choudhary

Advertising