घरेलू बाजार के लिए ‘उत्पाद पैकेजिंग मानक’ जल्द

punjabkesari.in Tuesday, Sep 13, 2016 - 02:27 PM (IST)

मुंबई: भारतीय पैकेजिंग संस्थान घरेलू बाजार के लिए ‘उत्पाद पैकेजिंग मानक’ विकसित करने की तैयारी में है। वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाली स्वायतशासी संस्था भारतीय पैकेजिंग संस्थान (आई.आई.पी.) के निदेशक एन सी साहा ने कहा कि इस संबंध में मंत्रालय की एक उच्च स्तरीय समिति के समक्ष उत्पाद पैकेजिंग मानक पर प्रस्तुति दी जाएगी। संस्थान निर्यात बाजार उत्पादों की पैकेजिंग का प्रमाणन करता है। उन्होंने कहा कि इसका फैसला यहां आई.आई.पी. में मंत्रालय के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में किया गया। बैठक की अध्यक्षता इसकी निदेशक मुग्धा सिन्हा ने की।  

 
साहा ने कहा कि आई.आई.पी. निर्यात बाजारों के लिए पैकेजिंग से जुड़ी प्रमाणन  संस्था है लेकिन इसकी घरेलू बाजारों के लिए पैकेजिंग मानकों में अभी भी कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा, अब अतिरिक्त सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने का फैसला किया गया जिसमें चाय बोर्ड, कॉफी बोर्ड, मसाला बोर्ड जैसे विभिन्न जिंस बोर्ड के अध्यक्षों को भागीदारी के लिए आमंत्रित किया जाएगा और आई.आई.पी. इसकी प्रमुख संस्था होगी। साहा ने कहा, ‘‘आई.आई.पी. इस समिति के समक्ष अपना प्रस्तुतीकरण देगी जिसमें उत्पाद पैकेजिंग मानक विकसित करने के बारे में बताया जाएगा। भारतीय घरेलू बाजार के मामले में यह फिलहाल उपलब्ध नहीं है।’’

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News