स्नैपचैट CEO के बयान से नाराज भारतीय हैकर्स ने लीक किया 17 लाख लोगों का डाटा

Monday, Apr 17, 2017 - 04:39 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय हैकर्स ने करीब 17 लाख स्नैपचैट यूजर्स का डाटाबेस लीक कर दिया है। हैकर्स के मुताबिक, यह डाटा बीते वर्ष हैक किया गया था। साथ ही यह भी बताया कि उन्हें पिछले साल ही स्नैपचैट में बग मिला था। बताया जा रहा है कि भारतीय हैकर्स ने यह कदम स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल की विवादास्पद टिप्पणी के बाद आया है।  

आपको बता दें कि इवान स्पीगल ने कहा था कि भारत और स्पेन जैसे गरीब देशों में कंपनी का विस्तार करने की उनकी कोई योजना नहीं है। भारत पर की गई इस टिप्पणी पर असंतोष जाहिर करने के लिए यह डाटा डार्कनेट पर लीक किया गया है।

हैकर्स ने दी धमकी
भारतीय हैकर्स ने स्नैपचैट के सीईओ को धमकी देते हुए कहा है कि अगर इवान स्पीगल ने मांफी नहीं मांगी, तो वर्चुअल वर्ल्ड में उन पर हमले होते रहेंगे। वहीं, स्नैपचैट ने डाटा लीक होने की बात से साफ इनकार किया है। इसी बीच यूजर्स ने एप्प स्टोर में जाकर कंपनी की रेटिंग को 5 से कम करके 1 कर दिया है।

Advertising