देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 3.22 अरब डॉलर की गिरावट, RBI ने दी जानकारी

Saturday, May 05, 2018 - 12:46 PM (IST)

नई दिल्लीः देश का विदेशी मुद्रा भंडार 27 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 3.216 अरब डॉलर घटकर 420.366 अरब डॉलर रह गया जिसका कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में कमी आना है। भारतीय रिजर्व बैंक ने यह जानकारी दी है।

इससे पिछले सप्ताहांत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.499 अरब डॉलर घटकर 423.582 अरब डॉलर रह गया था। इससे पूर्व 13 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 426.028 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया था। आठ सितंबर 2017 को समाप्त तिमाही में देश का विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 400 अरब डॉलर के स्तर को पार किया था। समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा, यानी विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 3.208 अरब डॉलर घटकर 395.276 अरब डॉलर पर आ गयीं।

रिजर्व बैंक ने बताया कि विगत कुछ सप्ताह स्थिर बने रहने के बाद समीक्षाधीन सप्ताह में देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार 2.66 करोड़ डॉलर बढ़कर 21.510 अरब डॉलर हो गया। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 1.46 करोड़ डॉलर घटकर 1.523 अरब डॉलर रह गया।  रिजर्व बैंक ने बताया कि आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार भी 1.97 करोड़ डॉलर घटकर 2.055 अरब डॉलर रह गया। 

Supreet Kaur

Advertising