2025 तक देश की अर्थव्यवस्था 5,000 अरब डॉलर की हो जाएगी: Morgan Stanley

Tuesday, Feb 21, 2017 - 05:01 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत की आबादी संबंधी लाभ के साथ सरकार की नीतिगत कदम से भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 2025 तक 5,000 अरब डॉलर पहुंच जाने का अनुमान है। एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। मौजूदा बाजार मूल्य पर आधारित जीडीपी के तहत देश की अर्थव्यवस्था फिलहाल 2200 अरब डॉलर की है (क्रय शक्ति समता के आधार पर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था)। लेकिन देश की प्रति व्यक्ति आय काफी कम है।

प्रति व्यक्ति 1,700 डॉलर की आय के साथ भारत इस मामले में चीन, रूस, ब्राजील, इंडोनेशिया और फिलीपीन, मैक्सिको और तुर्की जैसे देशों से भी पीछे है। मार्गन स्टेनले ने एक शोध रिपोर्ट में कहा, ‘‘हमारा मानना है कि आबादी संबंधी लाभ, सरकार के नीतिगत कदम और वैश्वीकरण जैसे समर्थनकारी तत्वों के आधार पर देश में मध्यम अवधि में सतत उत्पादक वृद्धि होगी।’’ इसके अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था 2025 तक 5,000 अरब डॉलर की हो जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक 2024-25 तक प्रति व्यक्ति आय 125 प्रतिशत बढ़कर 3,650 डॉलर हो जाएगी।

Advertising