सुधारों के बल पर वैश्विक चुनौतियों से निपट रही भारतीय अर्थव्यवस्थाः गर्ग

Sunday, Oct 14, 2018 - 08:29 AM (IST)

बालीः आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा है कि कराधान और दिवालियन जैसे क्षेत्रों में ढांचागत सुधारों के बल पर भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक चुनौतियों से उबरते हुए मजबूती से आगे बढ़ रही है। गर्ग ने यहां चल रही अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की वार्षिक बैठक में कहा कि नीतिगत उपायों ने बहुत सहायता की है एवं अब उठाये जा रहे कदम भी वित्तीय स्थिति में तेल के मूल्यों में वर्तमान में आ रही मजबूती के दवाब को नियंत्रित करने में मददगार होंगे।

उन्होंने विश्व बैंक द्वारा हाल ही में जारी मानव पूंजी सूचकांक (एचसीआई) के लिए बेहतर पैमाना अपनाए जाने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि मानव पूंजी को लगातार विकसित होते रहने की आवश्यकता है। एचसीआई डिजिटल युग के मानव पूँजी की स्थिति को मापने के लिए औद्योगिकी युग के पैमाने का उपयोग किया गया है। उन्होंने इसे स्वीकार करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि डिजिटल प्रौद्योगिकी से आ रहे बदलाव भाप इंजन के आविष्कार से भी ज्यादा मौलिक हैं जिसने औद्योगिकी क्रान्ति की नींव रखी थी। डिजिटल क्रान्ति दुनिया को बदल रही है।

Supreet Kaur

Advertising