भारतीय करेंसी में होने जा रहा है बड़ा बदलाव

Thursday, May 19, 2016 - 07:57 PM (IST)

मुंबई: देश में नये रंग रूप वाले करेंसी नोटों का चलन जल्दी दिख सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय संचालक मंडल ने बैंक नोट के नये डिजाइनों की आज सरकार से सिफारिश की। आरबीआई के केंद्रीय बैंक की बैठक आज हुई जिसमें उसने व्यापक आर्थिक हालात की समीक्षा की। इसमें साइबर सुरक्षा तथा मुद्रा प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।  
 
केंद्रीय बैंक के बयान में कहा गया है कि बोर्ड ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय व्यापक आर्थिक परिदृश्य पर विचार किया तथा सूचना प्रौद्योगिकी व साइबर सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में आरबीआई के परिचालन पर चर्चा की। इसके अनुसार,‘ बोर्ड ने नये बैंक नोटों की शृंखला के लिए डिजाइन के सैट की सिफारिश भी सरकार से की है। सरकार की मंजूरी पर इन्हें लाया जाएगा।’ 
Advertising