भारतीय उद्योग ने 2015-16 की पहली छमाही में जुटाए 3 लाख करोड़ रुपए

Friday, Nov 13, 2015 - 03:09 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय कंपनियों ने ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान बाजार से 3 लाख करोड़ रुपए जुटाए और ऋण बाजार उनके लिए कारपोरेट जरूरतें पूरी करने का सबसे पसंदीदा जरिया बन गया है।  

विभिन्न मार्गों से जुटाई गई राशि के विश्लेषण से स्पष्ट है कि कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में इक्विटी और ऋण के जरिए कुल 2,90,470 करोड़ रुपए की नई पूंजी जुटाई। इसका बड़ा हिस्सा, 2.44 लाख करोड़ रुपए ऋण बाजार से आया जबकि 46,197 करोड़ रुपए इक्विटी के जरिए जुटाए गए। ये कोष कारोबारी विस्तार योजना के लिए जुटाए गए ताकि कार्य पूंजी की अनिवार्यता और ऋण भुगतान में मदद की जा सके।  

बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि इक्विटी बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कारपोरेट बांड निवेशकों में लोकप्रिय हो गया है क्योंकि इससे शेयर के मुकाबले कम जोखिम पर ज्यादा आय प्राप्त करने में मदद मिलती है। 

Advertising