भारतीय कंपनियों का विदेशी बाजारों से कर्ज मार्च में 20% बढ़ा

Saturday, May 05, 2018 - 02:02 PM (IST)

मुंबईः भारतीय कंपनियों ने मार्च, 2018 में बाह्य वाणिज्यिक ऋण (ईसीबी) तथा रुपए आधारित बांड (आरडीबी) से 5.07 अरब डॉलर जुटाए, जो पिछले साल के समान महीने से 20 प्रतिशत अधिक है। रिजर्व बैंक के आज जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

भारतीय कंपनियों ने मार्च, 2017 में विदेशी बाजार से 4.24 अरब डॉलर जुटाए थे। मंजूरी मार्ग से एच.डी.एफ.सी. बैंक ने 50 करोड़ डॉलर जुटाए जबकि श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस ने आरडीबी के जरिए 4.99 करोड़ डॉलर जुटाए। इसी तरह ग्रामीण विद्युतीकरण निगम ने 3 किस्तों में ईसीबी मार्ग से 70 करोड़ डॉलर और पावर फाइनेंस कार्प ने 25 करोड़ डॉलर जुटाए।

स्वत: मंजूर मार्ग में ईसीबी के जरिए पावर फाइनेंस कार्प ने 45 करोड़ डॉलर, एनटीपीसी ने 40 करोड़ डॉलर और हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन 30 करोड़ डॉलर जुटाए। इसी तरह इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने पहले के ईसीबी के भुगतान के लिए 20 करोड़ डॉलर और केइहिन इंडिया मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड ने 20.45 करोड़ डॉलर जुटाए। 

jyoti choudhary

Advertising