डिजिटल बदलाव के लिए तैयार नहीं भारतीय कारोबारीः रिपोर्ट

Friday, Apr 06, 2018 - 04:53 PM (IST)

नई दिल्लीः एशिया प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख देशोंकी कंपनियों का नेतृत्व अभी डिजिटल व्यवस्था के लिए तैयार नहीं हैं और भारत में कंपनियों के अधिकारियों को कंपनियों में स्वस्थ बदलाव लाने के लिए अपनी सोच बदलने की जरूरत है। एक सर्वेक्षण में यह बात कही गई है।

कॉर्न फेरी के सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में कंपनी जगत के शीर्ष लोग डिजिटल बदलावों के लिए अपने को ढाल पाने में संघर्ष कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘भारतीय कंपनी जगज के नेतृत्व को परिवर्तन को स्वीकार करने में परेशानी होती और वे कुछ खास तरह की परिस्थितियों में अपने को अधिक सहज पाते हैं। इससे डिजिटल माहौल में सहल होने की उनकी सीमा संकुचित होती है।’’

कोर्न फेरी के सीनियर क्लाइंट पार्टनर और प्रबंध निदेशक (डिजिटल प्रैक्टिस, एशिया- प्रशांत) अवधेश मित्तल ने कहा, ‘‘डिजिटल बदलाव अप्रत्याशित स्तर पर सांस्कृतिक बदलाव है। यह महज डिजिटल विपणन प्रबंधक को बहाल कर लेना या ई- कॉमर्स चैनल शुरू कर देना भर नहीं है।’’  

Supreet Kaur

Advertising