इंडियन बैंक ने FCNR (बी) जमा पर ब्याज दरों में किया संशोधन

Saturday, Oct 06, 2018 - 04:39 PM (IST)

चेन्नईः सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने शनिवार को कहा कि उसने विदेशी मुद्रा अनिवासी बैंकिंग सावधि जमा (एफसीएनआरबी) की ब्याज दरों में तत्काल प्रभाव से संशोधन किया है। बैंक ने बयान जारी कर कहा है कि एक साल या उससे अधिक लेकिन दो साल से कम अवधि के लिए अमेरिकी डॉलर के रूप में जमा एफसीएनआर (बी)के लिए 3.78 फीसदी की ब्याज दर निर्धारित की गई है।

बैंक ने कहा है कि दो साल या उससे अधिक लेकिन तीन वर्ष से कम अ‍वधि के जमा पर 3.98 फीसदी की ब्याज दर तय की गई है। इसी प्रकार तीन वर्ष या उससे अधिक लेकिन चार साल से कम अवधि की जमा राशि पर 4.06 फीसदी की ब्याज दर निर्धारित की गई है। बैंक ने कहा कि चार साल या उससे अधिक लेकिन पांच वर्ष से कम अ‍वधि के जमा के लिए 4.07 फीसदी की ब्याज दर तय की गई है। विज्ञप्ति के मुताबिक पांच साल के जमा के लिए 4.10 फीसदी की ब्याज दर निर्धारित की गई है।

Supreet Kaur

Advertising