इंडियन बैंक का मुनाफा 11.45 फीसदी बढ़ा

Tuesday, Nov 07, 2017 - 06:05 PM (IST)

नई दिल्लीः इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 11.45 फीसदी की उछाल के साथ 451.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 405.15 करोड़ रुपये रहा था। बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी किशोर खारत ने कहा, कुल कारोबार में इजाफा, लागत आय अनुपात 47 फीसदी से घटकर 39 फीसदी आने का फायदा मिला। खर्च पर नियंत्रण के चलते ऐसा हुआ और इससे बैंक को मुनाफे में इजाफा करने में मदद मिली।

इसके अलावा बैंक की शुल्क आधारित आय 50 फीसदी बढ़ी और इससे भी लाभ में इजाफा हुआ। उन्होंने कहा कि बैंंक ने पहले साल की समाप्ति तीन फीसदी शुद्ध ब्याज आय के साथ करने की बात कही थी, लेकिन पहली छमाही में ही 2.92 फीसदी हासिल हो चुका है। बैंक का प्रावधान एक साल पहले के 601.10 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 924.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। प्रबंध निदेशक ने कहा, एनपीए में बढ़ोतरी एनसीएलटी खाते के चलते हुई है, जिसके लिए प्रावधान की दरकार हुई।

उन्होंने कहा कि दूसरी सूची में बैंक का कर्ज 840 करोड़ रुपये का है, ऐसे में बैंक किसी दबाव का सामना नहीं कर रहा है। बैंंक का सकल एनपीए पिछले साल 7.28 फीसदी था, जो इस साल घटकर 6.61 फीसदी रह गया और बैंक ने इसे घटाकर छह फीसदी पर लाने का लक्ष्य रखा है। शुद्ध एनपीए इस अवधि में घटकर 3.41 फीसदी रह गया, जो पहले 4.62 फीसदी रहा था। बैंक ने इसे और घटाकर 3 फीसदी से नीचे लाने का लक्ष्य रखा है।

Advertising