इंडियन एंजल नेटवर्क की 2021 में स्टार्टअप में 100 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश की योजना

Monday, Feb 15, 2021 - 02:55 PM (IST)

नई दिल्लीः वेंचर कैपिटल समूह इंडियन एंजल नेटवर्क (आईएएन) की योजना 2021 में विभिन्न श्रेणियों की स्टार्टअप कंपनियों में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा निवेश करने की है। समूह की सह-संस्थापक एवं संचालन समिति की एक सदस्य ने इसकी जानकारी दी। आईएएन की सह-संस्थापक पद्मजा रूपारेल ने बताया कि समूह के सदस्य जैव प्रौद्योगिकी, संवर्धित वास्तविकता, विनिर्माण और पर्यावरण के क्षेत्र में अवसरों का मूल्यांकन करेंगे।

रूपारेल ने कहा, ‘‘हम निवेश करेंगे और निवेश वापस भी लेंगे। हम रिटर्न भी देंगे। मुझे लगता है कि हमने इस साल जो भी किया है, हम उससे बेहतर करेंगे। मुझे लगता है कि हम 100 करोड़ रुपए से ज्यादा निवेश करने वाले हैं।’’ 

आईएएन ने अब तक फार आई, फैब एले, हंग्री जोन, स्टैक्यू जैसे स्टार्टअप में निवेश किया है। आईएएन ने निवेश की गई पूंजी में 15 गुना वृद्धि दर्ज करने के बाद 2020 में तीन-चार कंपनियों से निवेश को समेटा भी था।

jyoti choudhary

Advertising