ब्लैकस्टोन ग्रुप, एम्बेसी ग्रुप और अन्य से 3,911 करोड़ जुटाएगी इंडियाबुल्स रियल एस्टेट

Saturday, Apr 06, 2024 - 06:14 PM (IST)

नई दिल्लीः इंडियाबुल्स रियल एस्टेट ब्लैकस्टोन ग्रुप और एम्बेसी ग्रुप को शेयर तथा वारंट जारी करके 3,911 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी ने कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने इसकी मंजूरी दे दी है। वैश्विक निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन 1,235 करोड़ रुपए का निवेश करेगी, जबकि बेंगलुरु की एम्बेसी ग्रुप 1,160 करोड़ रुपए लगाएगी। 

वारंट के रूपांतरण के बाद, एम्बेसी ग्रुप के पास इंडियाबुल्स रियल एस्टेट में 18.7 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि ब्लैकस्टोन के पास 12.4 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। इस कदम का उद्देश्य अपने बहीखाते को मजबूत करना और कंपनी को अधिग्रहण या नई परियोजनाएं शुरू करने के लिए तैयार करना है। 

jyoti choudhary

Advertising