इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस अगले वित्त वर्ष में 50,000 करोड़ रुपए जुटाएगी

Tuesday, Mar 29, 2022 - 01:29 PM (IST)

मुंबईः आवास ऋण कंपनी इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस अगले वित्त वर्ष में 50,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी यह राशि कर्ज में वृद्धि के वित्तपोषण में करेगी। कंपनी को ऋण में 15 से 20 प्रतिशत की उम्मीद है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कर्ज में 15 से 20 प्रतिशत वृद्धि के साथ कंपनी का बही-खाता महामारी-पूर्व स्तर के करीब पहुंच जाएगा। 

महामारी-पूर्व कंपनी का बही-खाता एक लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया था। इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का कर्ज बही-खाता फरवरी के अंत तक कुल 74,800 करोड़ रुपए था। यह पिछले साल के स्तर के लगभग बराबर है। कंपनी के उप-प्रबंध निदेशक अश्विनी हुड्डा ने कहा कि निदेशक मंडल ने कर्ज वृद्धि के वित्तपोषण को लेकर कंपनी को अगले वित्त वर्ष में 50,000 करोड़ रुपए जुटाने को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने पिछले साल 26,000 करोड़ रुपए जुटाए थे। 
 

jyoti choudhary

Advertising